Movie/album : साहिबान Singers : हरिहरन Song Lyricists : आनंद बक्शी Music Composer: हरिप्रसाद चउरासीह Music Director : हरिप्रसाद चउरासीह Music Label : टी-सीरीज Starring : संजय दत्त Release on : १६थ जुलाई lyrics hindi बांसुरी यह बांसुरी नहीं बांसुरी यह हैं मेरी ज़िन्दगी यह हैं मेरी ज़िन्दगी बांसुरी ये बांसुरी नहीं यह हैं मेरी ज़िन्दगी यह हैं मेरी ज़िन्दगी कभी रूठ जाये न ये कही छूट जाये न ये कभी रूठ जाये न ये कही छूट जाये न ये बस टूट जाते न ये परवाह नहीं मुझे और किसी बात की यह हैं मेरी ज़िन्दगी यह हैं मेरी ज़िन्दगी गांव में मेला बढ़ा लोगो का रेला बढ़ा पर में अकेला बढ़ा आयी नहीं कभी कोई चिठ्ठी मेरे नाम की यह हैं मेरी ज़िन्दगी यह हैं मेरी ज़िन्दगी दिल हैं न अरमान है घर हैं न सामान है दिल है न अरमान है घर है न सामान है ये मेरी पहचान है पागल कहती है मुझे लड़कियाँ गाओं की यह हैं मेरी ज़िन्दगी यह हैं मेरी ज़िन्दगी बांसुरी यह बांसुरी नहीं बांसुरी.