Skip to main content

हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा Hamre Sath Do Pal Tum Bita Loge


 Title : Hamre Sath Do Pal Tum Bita Loge To Kya Hoga

Album Name: Khatu Shyam Bhajan

Lyrics Written By: Abhishek Sharma

Singer Name: Reshmi Sharma

Publishing Year: 2019

Mu 8:25

Size: 12 MB

हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा


हमे नजदीक तुम अपने बिठा लो गे तो क्या होगा,

तुम्हारे रास्ते पे हम बिछाये खुद को बैठे है,


उठा कर के हमे सीने लगा लो गे तो कया होगा


हमे नजदीक तुम अपने बिठा लो गे तो क्या होगा

ना मेरे कर्म अच्छे है ना मेरे भाव सच्चे है,


मगर फिर भी हमे बाबा,निभालोगे तो क्या होगा,


हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा

मेरी दीवानगी बाबा देखावा सोचती दुनिया,


अगर सच से जरा पर्दा हटा दोगे तो क्या होगा,


हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा

मैं प्यासा हु जामने से तलब है प्यार की तेरे,


मेरी इस प्यास को माधव बुजा दोगे तो क्या होगा,


हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा




Comments

Popular posts from this blog

जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगाJo Kuch Bhi Hoga Acha Hi Hoga

  Title : Jo Kuch Bhi Hoga Acha Hi Hoga Album Name: Jo Kuch Bhi Hoga Acha Hi Hoga Lyrics Written By: Pawan Bhatia Ji Singer Name: Kumar Deepak Publishing Year: 2019 Music Lenth: 9:09 तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा, कांटे मिले तो शिकायत न करना, उसकी किरपा से इशारे समझना, बिगड़ी वो तेरी बनता ही होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, ढूंढे गा यो तू तुझे न दिखेगा, आस पास है वो एहसास होगा, अँधेरे में दीपक जलाता वो होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, इतना समज ले कदम दो बड़ा ले , तेरे साथ है वो मन में बिठा ले, मन में वो बैठा बुलाता ही होगा जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, विधि का विधान कोई बदलने न पाए, संवारा जो संग है क्यों गबराये उजड़ा चमन फिर से सजाता वो होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, सहारा तुझे फिर उन्ही से मिलेगा, इनके सिवा तेरी कोई न सुने गा, सिर पे वो हाथ तेर फिरता ही होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा

भले कुछ और मुझे तू देना न देनाBhale Kuchh Aur Mujhe Tu Dena Na

 Bhale Kuchh Aur Mujhe Tu Dena Na Dena Album Name: Khatu Shyam Bhajan Lyrics Written By: Sunil Gupta Singer Name: Saurabh-Madhukar Publishing Year: 2020 भले कुछ और मुझे तू देना न देना, मगर इतनी किरपा श्याम मुझपे करना, खर्चा मैं घर का चलाता रहु , जब तू मुझे बुलाये खाटू मैं आता रहु, भले कुछ और मुझे तू देना न देना, दुनिया की नजरो में ये घर मेरा है, वो क्या जाने दिया हुआ सब तेरा है, दो रोटी इजत की सदा देती रहना, तेरी इतनी किरपा श्याम मुझपे करना, जब जब बाबा तुझसे मिलना चाहु मैं, दौड़ा दौड़ा खाटू नगरी आउ मैं, व्यवस्था ऐसी तो तेरी मुझपे करना, तेरी इतनी किरपा श्याम मुझपे करना, दौलत दे या न दे तेरी मर्जी है, पर सोनू की बाबा तुझसे अर्जी है, कभी न खोउ मैं ये जिद का कहना, तेरी इतनी किरपा श्याम मुझपे करना,

श्याम जो ना देता मुझको सहारा Shyam Jo Na Deta Mujhko Sahara 

 Title : श्याम जो ना देता मुझको सहारा Shyam Jo Na Deta Mujhko Sahara Album Name: Shyam Jo Na Deta Mujhko Sahara Lyrics Written By: **************** Singer Name: Karishma Meenakshi Sharma Publishing Year:2019 Music Lenth: 5:06 Size: 7 MB श्याम जो देता ना मुझको सहारा होता कभी न पार किनारा श्याम जो देता ना …………. उजड़ गयी थी ज़िन्दगी श्याम मेरी जो होती ना मुझपे नज़र तेरी पतझड़ था ये मेरा जीवन सारा होता कभी न पार किनारा श्याम जो देता ना …………. आयी मुसीबत अपनों ने साथ छोड़ दिया मैंने जिसकी और भी देखा उसी ने मुख मोड़ लिया जीवन की राहों में फिरता था मारा मारा होता कभी न पार किनारा श्याम जो देता ना …………. श्याम मिला तो बनी मेरी पहचान सब अपने बन गए जो थे कभी अनजान करिश्मा ना भूलेगी ये प्यार तुम्हारा होता कभी न पार किनारा श्याम जो देता ना ………….