Title : मेरे श्याम वसे हो मेरे मन Mere Shyam Vase Ho Mere Man Me
Album Name: Mere Shyam Vase Ho Mere Man Me
Lyrics Written By: Ravi Basnet
Singer Name: Kumar Sanu
Publishing Year:2019
Music Lenth:4:12
तेरे नाम की माला हर पल सांसे मेरी जप्ती है,
धड़कन की आहात में तेरी बंसी की धुन सजती है,
मेरा रोम रोम यही गाये ये बस नाम तेरा दोहराये ये,
मेरे श्याम वसे हो मेरे मन में मेरे श्याम वसे हो जीवन में
श्याम तेरा रूप ये कान्हा नैनो में दिन रेन है,
जीवन तेरे नाम है तू ही व्याकुल मन का चैन है,
तुजसे जन्मो का नाता है हर धुप से तू ही बचाता है,
मेरे श्याम वसे हो मेरे मन में मेरे श्याम वसे हो जीवन में
सब से प्यारी सब से न्यारी कान्हा तेरी सूरत है,
मोह ले जो मन को पल भर में ऐसी तेरी मूरत है,
तूने ही भगये स्वारा हर पथ मेरा उजिरया है,
मेरे श्याम वसे हो मेरे मन में मेरे श्याम वसे हो जीवन में
Comments
Post a Comment