Title :Shayad Kuch Mere Liye Accha Soch Rakha Hoga
Album Name: Khatu Shyam Bhajan
Lyrics Written By: Alok Gupta
Singer Name: Manish Bhatt
Publishing Year: 2020
Music Lenth: 7:25
मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता,
उस वक़्त ये इक खिल मुझे होंसला दे जाता
शायद कुछ मेरे लिए अच्छा सोच रखा होगा,
मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता,
सब के काम होते मेरा क्यों न होता,
दुनिया के तानो से दिल मेरा रोता,
शयद इस में भी तो कुछ मेरा भला होगा,
मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता,
आये गए कन्हैया भरोसा अटल है,
प्रेम सँवारे से मेरा प्रबल है,
शायद किसी और का दुःख मुझसे जयदा होगा,
मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता,
श्याम को क्या दोष दू वो तो सही है,
समर्पण में मोहित कुछ तो कमी है
शायद बुरे कर्मो का कुछ हिंसा बचा होगा,
मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता
Comments
Post a Comment