Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

मुझे छोड़ न देना श्याम Mujhe Chhod Na Dena Shyam 

 Title : मुझे छोड़ न देना श्याम Mujhe Chhod Na Dena Shyam Album Name:Mujhe Chhod Na Dena Shyam Lyrics Written By: Vijayraj Singer Name: Gulshan Bawra Publishing Year:2019 सुख दुःख का लगा है मेला इस संसार में मुझे छोड़ न देना श्याम कहीं मँझदार में कहीं पतझड़ कहीं पे फूल खिले हैं बहार में मुझे छोड़ न देना श्याम कहीं मँझदार में मीरा का तुम बांके सहारा विष को कर दिया अमृतधरा द्रौपदी संग भी प्रीत निभाई जाकर तुमने लाज बचाई तुम लाज मेरी भी रखना इस बर्बार में मुझे छोड़ न देना श्याम कहीं मँझदार में तेरे हवाले नैया हमारी पार करो हे कृष्ण मुरारी हाथ मेरा प्रभु छोड़ ना देना सुनलो विनती नाथ हमारी हम चलो पड़े हैं मोहन बिन पतवार के मुझे छोड़ न देना श्याम कहीं मँझदार में दींन दुखी सब कष्ट के मारे आते हैं प्रभु तेरे द्वारे मैं भी आया है जगदाता जीवन मेरा तेरे सहारे विजयराज भी लगे हैं इसी कतार में मुझे छोड़ न देना श्याम कहीं मँझदार में  ,play) pe

भले कुछ और मुझे तू देना न देनाBhale Kuchh Aur Mujhe Tu Dena Na

 Bhale Kuchh Aur Mujhe Tu Dena Na Dena Album Name: Khatu Shyam Bhajan Lyrics Written By: Sunil Gupta Singer Name: Saurabh-Madhukar Publishing Year: 2020 भले कुछ और मुझे तू देना न देना, मगर इतनी किरपा श्याम मुझपे करना, खर्चा मैं घर का चलाता रहु , जब तू मुझे बुलाये खाटू मैं आता रहु, भले कुछ और मुझे तू देना न देना, दुनिया की नजरो में ये घर मेरा है, वो क्या जाने दिया हुआ सब तेरा है, दो रोटी इजत की सदा देती रहना, तेरी इतनी किरपा श्याम मुझपे करना, जब जब बाबा तुझसे मिलना चाहु मैं, दौड़ा दौड़ा खाटू नगरी आउ मैं, व्यवस्था ऐसी तो तेरी मुझपे करना, तेरी इतनी किरपा श्याम मुझपे करना, दौलत दे या न दे तेरी मर्जी है, पर सोनू की बाबा तुझसे अर्जी है, कभी न खोउ मैं ये जिद का कहना, तेरी इतनी किरपा श्याम मुझपे करना,

मेरे श्याम वसे हो मेरे मन Mere Shyam Vase Ho Mere Man Me

  Title : मेरे श्याम वसे हो मेरे मन Mere Shyam Vase Ho Mere Man Me Album Name: Mere Shyam Vase Ho Mere Man Me Lyrics Written By: Ravi Basnet Singer Name: Kumar Sanu Publishing Year:2019 Music Lenth:4:12 तेरे नाम की माला हर पल सांसे मेरी जप्ती है, धड़कन की आहात में तेरी बंसी की धुन सजती है, मेरा रोम रोम यही गाये ये बस नाम तेरा दोहराये ये, मेरे श्याम वसे हो मेरे मन में मेरे श्याम वसे हो जीवन में श्याम तेरा रूप ये कान्हा नैनो में दिन रेन है, जीवन तेरे नाम है तू ही व्याकुल मन का चैन है, तुजसे जन्मो का नाता है हर धुप से तू ही बचाता है, मेरे श्याम वसे हो मेरे मन में मेरे श्याम वसे हो जीवन में सब से प्यारी सब से न्यारी कान्हा तेरी सूरत है, मोह ले जो मन को पल भर में ऐसी तेरी मूरत है, तूने ही भगये स्वारा हर पथ मेरा उजिरया है, मेरे श्याम वसे हो मेरे मन में मेरे श्याम वसे हो जीवन में

श्याम मेरे श्याम Shyam Mere Shyam

 Title : श्याम मेरे श्याम Shyam Mere Shyam Album Name: Shyam Mere Shyam Lyrics Written By: Anil Singer Name: Keshav Sharma Publishing Year: 2019 Music Lenth: 6:01 Size: 8 MB बेरूखी न श्याम इस कदर कीजिये, हम पे अब तो अपनी नजर कीजिये, मेरा दिल तुम्हारा ये घर हो गया, मेरा आसरा तेरा दर हो गया, जब से तेरा श्याम मैं हो गया, दुनिया से बस बे खबर हो गया, अब तो मेरी भी खबर लीजिये, बेरूखी न श्याम इस कदर कीजिये, मुकदर तुम्ही को बनाया है श्याम, सभी हाल तुम को बताया है श्याम, कर्म कीजिये कुछ भला कीजिये, रूसा न तुम इस तरह कीजिये, नजरे अब तो अपनी इधर कीजिये, बेरूखी न श्याम इस कदर कीजिये, मंजूर तेरा हर इक फैसला, करदो खत्म अब तो ये फासला, सहे कब तक जुदाई भला, शर्मा का टुटा है होंसला, इधर कीजिये या उधर कीजिये, बेरूखी न श्याम इस कदर कीजिये

जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगाJo Kuch Bhi Hoga Acha Hi Hoga

  Title : Jo Kuch Bhi Hoga Acha Hi Hoga Album Name: Jo Kuch Bhi Hoga Acha Hi Hoga Lyrics Written By: Pawan Bhatia Ji Singer Name: Kumar Deepak Publishing Year: 2019 Music Lenth: 9:09 तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा, कांटे मिले तो शिकायत न करना, उसकी किरपा से इशारे समझना, बिगड़ी वो तेरी बनता ही होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, ढूंढे गा यो तू तुझे न दिखेगा, आस पास है वो एहसास होगा, अँधेरे में दीपक जलाता वो होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, इतना समज ले कदम दो बड़ा ले , तेरे साथ है वो मन में बिठा ले, मन में वो बैठा बुलाता ही होगा जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, विधि का विधान कोई बदलने न पाए, संवारा जो संग है क्यों गबराये उजड़ा चमन फिर से सजाता वो होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा, सहारा तुझे फिर उन्ही से मिलेगा, इनके सिवा तेरी कोई न सुने गा, सिर पे वो हाथ तेर फिरता ही होगा, जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा

शायद कुछ मेरे लिए अच्छा सोच रखा होगाShayad Kuch Mere Liye Accha Soch Rakha Hoga

 Title :Shayad Kuch Mere Liye Accha Soch Rakha Hoga Album Name: Khatu Shyam Bhajan Lyrics Written By: Alok Gupta Singer Name: Manish Bhatt Publishing Year: 2020 Music Lenth: 7:25 मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता, उस वक़्त ये इक खिल मुझे होंसला दे जाता शायद कुछ मेरे लिए अच्छा सोच रखा होगा, मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता, सब के काम होते मेरा क्यों न होता, दुनिया के तानो से दिल मेरा रोता, शयद इस में भी तो कुछ मेरा भला होगा, मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता, आये गए कन्हैया भरोसा अटल है, प्रेम सँवारे से मेरा प्रबल है, शायद किसी और का दुःख मुझसे जयदा होगा, मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता, श्याम को क्या दोष दू वो तो सही है, समर्पण में मोहित कुछ तो कमी है शायद बुरे कर्मो का कुछ हिंसा बचा होगा, मुश्किल की घडियो में जब नजर न कुछ आता

हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा Hamre Sath Do Pal Tum Bita Loge

 Title : Hamre Sath Do Pal Tum Bita Loge To Kya Hoga Album Name: Khatu Shyam Bhajan Lyrics Written By: Abhishek Sharma Singer Name: Reshmi Sharma Publishing Year: 2019 Mu 8:25 Size: 12 MB हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा हमे नजदीक तुम अपने बिठा लो गे तो क्या होगा, तुम्हारे रास्ते पे हम बिछाये खुद को बैठे है, उठा कर के हमे सीने लगा लो गे तो कया होगा हमे नजदीक तुम अपने बिठा लो गे तो क्या होगा ना मेरे कर्म अच्छे है ना मेरे भाव सच्चे है, मगर फिर भी हमे बाबा,निभालोगे तो क्या होगा, हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा मेरी दीवानगी बाबा देखावा सोचती दुनिया, अगर सच से जरा पर्दा हटा दोगे तो क्या होगा, हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा मैं प्यासा हु जामने से तलब है प्यार की तेरे, मेरी इस प्यास को माधव बुजा दोगे तो क्या होगा, हमारे साथ दो पल तुम बिता लो गे तो क्या होगा

कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला।

 कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला। मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥ राधाने श्याम कहा, मीरा ने गिरधर। कृष्णा ने कृष्ण कहा, कुब्जा ने नटवर॥ ग्वालो ने तुझको पुकारा गोपाला। मैं तौ कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला॥ घनश्याम कहते हैं बलराम भैया। यशोदा पुकारे कृष्ण कन्हैया॥ सुरा की आँखों कें तुम हो उजाला। मैं तो कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला॥ कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला। मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥ भीष्म ने बनवारी, अर्जुन ने मोहन। छलिया भी कह कर के बोला दुर्योधन॥ कन्स तो जलकर के कहता है काला। मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥ भक्तों के भगवान, संतो के केशव। भोले कन्हैया तुम मेरे माधव॥ ग्वालिनिया तुझको पुकारे नंदलाला। मैं तौ कहुँ साँवरिया बाँसुरिया वाला॥ कोई कहे गोविंदा, कोई गोपाला। मैं तो कहुँ सांवरिया बाँसुरिया वाला॥

ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान

 ओ..   कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान  ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी मुझको तु पहचान  मधुर सुना दो तान..  ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान  जब से तुम संग मैंने अपने नैना जोड़ लिये हैं  क्या मैया क्या बाबुल सबसे रिश्ते तोड़ लिए हैं  तेरे मिलन को व्याकुल हैं ये कबसे मेरे प्राण  मधुर सुना दो तान..  ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान  सागर से भी गहरी मेरे प्रेम की गहराई  लोक लाज कुल की मरियादा सज कर मैं तो आई  मेरी प्रीती से ओ निर्मोही अब ना बनो अनजान  मधुर सुना दो तान..  ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान  मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी मुझको तुम पहचान  मधुर सुना दो तान.. मधुर सुना दो तान

कोई पकड़ के मेरा हाथ रे, मोहे वृन्दावन पहुंच देओ ।

    कोई पकड़ के मेरा हाथ रे, मोहे वृन्दावन पहुंच देओ । वृन्दावन का एक ग्वाला, मन मोहन मेरा मुरली वाला । मैंने जाना उसके पास रे, मोहे वृन्दावन पहुंच देओ... वृन्दावन में कृष्ण कन्हैया, बलदाऊ के छोटे भैया । मेरी डोरी उनके हाथ रे, मोहे वृन्दावन पहुंच देओ... वृन्दावन मेरो धाम रंगीला, बरसाना मेरा बड़ा ही रसीला । मेरी जाग गए हैं भाग्य रे, मोहे वृन्दावन पहुंच देओ... वृन्दावन में बांके बिहारी बांके बिहारी जय हो तिहारी मेरा जनम जनम का साथ रे

श्याम सवेरे देखूँ तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स Sham Savere Dekhu Tujhko Kitna Sundar Roop Hai

  श्याम सवेरे देखूँ तुझको कितना सुंदर रूप है, तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धूप है, जब जब भी इसे पुकारू मैं, तस्वीर को इसकी निहारू मै , ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,  मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,   मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,   खुश हो जाएगर साँवरियाँ, किस्मत को चमका देता, हांथ पकड़ ले अगर, किसी का जीवन स्वर्ग बना देता, यह बातें सोच विचारूँ मैं,   तस्वीर को इसकी निहारू मैं, ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,  मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,   मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,   गिरने से पहले ही आकर, बाबा मुझे संभालेगा पूरा है विश्वास है कभी, तू तूफ़ानो से निकालेगा, ये तन मन तुझपे वारु मैं,  तस्वीर को इसकी निहारू मै ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने,  मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,   मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,  श्याम के आगे मुझको, तो ये दुनिया फिकी लगती है जिस मोह में और जान है, वो इतनी नजदीकी लगती है अपनी तक़दीर सवांरु ...

सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए,

  सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए, जबसे आप हम पे मेहरबान हो गए, तेरा नाम लेते लेते मशहूर हो गए, सरे जहाँ में अपने कदर दान हो गए, जबसे आप हम पे मेहरबान हो गए सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए, तेरी किरपा का सँवारे कोई मोल नहीं है, दुश्मन हमारे हमसे परेशान हो गए, जबसे आप हम पे मेहरबान हो गए सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए, तेरी नजर पड़ी तो किस्मत सवार गई, पप्पू शर्मा कीर्तन की जान हो गए, जबसे आप हम पे मेहरबान हो गए सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए,

श्याम सूंदर सा कोई भी सूंदर नहीं

जिसकी आँखों से गहरा समुंदर नहीं, श्याम सूंदर सा कोई भी सूंदर नहीं, उड़े जाती निराली घुंघराली लटा, जैसे भादो के सूरज की काली घटा, मेरे बांके बिहारी की न्यारी छटा, अति प्यारी छटा मत वरि छटा, वनवारी सा देखा न मुंदर कही, जिसकी आँखों से गहरा समुन्दर नहीं, श्याम सूंदर सा कोई भी सूंदर नहीं, नैन कजरारे अधरों पे रस पान है, दांत मोती से फूलो सी मुश्कान है, बोल मीठे लगे जैसे मिष्ठान है ये तो पहचान है वो तो धन वान है, ऐसा रंग दे सके रंग चुकंदर नहीं, जिसकी आँखों से गहरा समुन्दर नहीं, श्याम सूंदर सा कोई भी सूंदर नहीं, जिसके चेहरे पे विखरा गज़ब नूर है, मुख मंडल पे लाली माँ भरपूर है, रूप देखा तो लागे कोहिनूर है, बांका दस्तूर है हरी मगरूर है, मेरे कान्हा सा दूजा मुजनदर नहीं, जिसकी आँखों से गहरा समुन्दर नहीं, श्याम सूंदर सा कोई भी सूंदर नहीं, नजरे हटती नहीं सोहनी सूरत है वो, मन को मोह ले जो मन मोहनी मूरत है वो, सब ने बोलै बड़ा खूबसूरत है वो, हां जरूत है वो सुबह महूरत है वो, अपना करले बिजन जैसा हुनर नहीं, जिसकी आँखों से गहरा समुन्दर नहीं, श्याम सूंदर सा कोई भी सूंदर नहीं,